Posts

Showing posts from April, 2024

बैसाखी गतिविधि

Image
भारत कृषि प्रधान देश है। भारत में फसलों से जुड़े अनेक त्योहार मनाये जाते हैं। बैसाखी उन्हीं त्योहारों में से एक है। बैसाखी हर वर्ष १३ या १४ अप्रैल को बनाया जाता है। १६ अप्रैल को कक्षा में बैसाखी के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने अपने मित्र को शुभकामना देते हुए कार्ड बनाया। इस गतिविधि द्वारा विद्यार्थी इस त्योहार जुड़ी मान्यता को समझ सके।

विश्व स्वास्थ्य दिवस

Image
दिनांक- 7/04/24 को डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज विंग में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य और स्वच्छता (Health & Hygiene) के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए गए ।जिनमें कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्‌यार्थियों ने सभी कक्षाओं में जाकर स्वास्थ्य और स्वच्छता का महत्व बताते हुए नारे लगाए। विद्यार्थियों ने अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता को उजागर करने के लिए पोस्टर बनाये। सभी कक्षाओं के विद्यार्थी भोजन में संतुलित आहार  लाए । स्वास्थ्य अभियान ने एक सकारात्मक महोल को बनाने में योगदान दिया जो प्रभावी शिक्षण और सीखने को बढ़ावा देता है।