बैसाखी गतिविधि
भारत कृषि प्रधान देश है। भारत में फसलों से जुड़े अनेक त्योहार मनाये जाते हैं। बैसाखी उन्हीं त्योहारों में से एक है। बैसाखी हर वर्ष १३ या १४ अप्रैल को बनाया जाता है। १६ अप्रैल को कक्षा में बैसाखी के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने अपने मित्र को शुभकामना देते हुए कार्ड बनाया। इस गतिविधि द्वारा विद्यार्थी इस त्योहार जुड़ी मान्यता को समझ सके।
Comments
Post a Comment