हिन्दी साहित्यकार एवं उनका जीवन परिचय ( गतिविधि)
आज कक्षा आठवीं में हिन्दी कालांश में साहित्यकारों के जीवन परिचय पर आधारित गतिविधि करायी गई । यह गतिविधि समूह में हुई। विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित कर हरेक समूह को एक लेखक के जीवन की संपूर्ण जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने को दी गई।
इस गतिविधि द्वारा विद्यार्थी हिन्दी साहित्यकारों से एवं उनके द्वारा रचित रचनाओं से भली- भाँति परिचित हो सकें।
Comments
Post a Comment