मासिक गतिविधि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
"शिक्षा साक्षरता और संख्यात्मकता से कहीं अधिक है - यह नागरिकता के बारे में भी है। शिक्षा को लोगों को अधिक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और सहिष्णु समाज बनाने में मदद करने में अपनी केंद्रीय भूमिका पूरी तरह से निभानी चाहिए।"
आज कक्षा सातवीं में मासिक गतिविधि आयोजित की गई थी , जिसका विषय था - सतत विकास लक्ष्य -४ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भाषण ।विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर इसमें भाग लिया । गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अर्थ एवं इसकी उपयोगिता का विद्यार्थियों द्वारा किया गया बखान दिल को छू लेने वाला था ।
Comments
Post a Comment