ग्लेशियर संरक्षण कविता वाचन

 आज कक्षा सातवीं में हिंदी गतिविधि के तहत कविता वाचन का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का विषय ग्लेशियर संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण था। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कविता को उचित हाव-भाव और प्रॉप्स के साथ प्रस्तुत किया।

ग्लेशियर संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने में कविता वाचन गतिविधि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कविता के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई और इसके महत्व को समझाया।




































Comments

Popular posts from this blog

A Glimpse into Students Emotions

Welcome Back to School!

नाटक मंचन (मासिक गतिविधि)